Crime News सांकड़ सरहद के एक पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की वारदात का सांचोर पुलिस ने महज 24 घंटों में पर्दाफाश कर दिया। सांचोर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कुमार पुत्र मोटाराम विश्नोई, निवासी सेडिया को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पेट्रोल पंप से 55,300 रुपये चोरी किए थे। जिसके बाद में सांचोर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सांचोर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई राशि बरामद की। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस चोरी की वारदात से जुड़ी अन्य जानकारियों का भी खुलासा किया जा सके।