सांचौर में बाहरी चेहरों पर सख्ती, अब हर किराएदार और नौकर का होगा पुलिस सत्यापन, अब हर घर और दुकान पर निगाह रखेगी पुलिस, बिना सत्यापन अब नहीं मिलेगा शहर में ठिकाना, सांचौर पुलिस सख्त, घर का नौकर हो या होटल का वेटर-अब सबका होगा थाने में रिकॉर्ड, अब हर अजनबी पर होगी पुलिस की नजर।
Sanchore News: कश्मीर में आतंक की हमला होने के बाद अब प्रदेश की सरकार सख्त है। इसको लेकर आज सांचौर के बेसर सराय में आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें शहर और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। अब किराए पर रहने वाले, दुकानों पर काम करने वाले नौकरों और अस्थायी दुकानदारों के साथ-साथ शहर में घूम रहे बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन किया जाएगा।

थानों में जमा होंगे पहचान पत्र और दस्तावेज : सांचौर पुलिस ने बताया कि सत्यापन के तहत व्यक्तियों के पहचान पत्र, स्थायी पते और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का रिकॉर्ड थानों में संधारित किया जाएगा। यह प्रक्रिया शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू की जाएगी।

सत्यापन में शामिल होंगे : घरों में किराए पर रहने वाले लोग, दुकानों व होटलों पर काम करने वाले नौकर, अस्थायी ठेला/दुकान लगाने वाले मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों और शहर के कोनों में घूमते संदिग्ध व्यक्ति।

पुलिस की चेतावनी : आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने स्पष्ट किया है कि बाहरी व्यक्ति का सत्यापन कराना मकान मालिक व दुकानदार की जिम्मेदारी है, लेकिन अक्सर इस दिशा में लापरवाही बरती जाती है। कई बार अज्ञात किराएदार अपराध कर भाग जाते हैं और कोई रिकॉर्ड थाने में नहीं होता।

अब कार्रवाई होगी सख्त : बिना सत्यापन के पाए जाने पर मकान मालिकों और दुकानदारों पर भी हो सकती है कार्रवाई, संदिग्ध रूप से घूमते लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जाएगी, भिक्षावृत्ति, कचरा बीनने के नाम पर आस-पास मंडराने वालों की होगी निगरानी।

पुलिस की अपील : सांचौर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरेलू व व्यावसायिक नौकरों, किरायेदारों और बाहरी श्रमिकों का तुरंत सत्यापन कराएं।
