पश्चिमी राजस्थान में प्रथम नर्सिंग कॉलेज होने से यहां के छात्र-छात्रों को बहुत फायदा होगा :शक्तिसिंह राठौड़ कलेक्टर
स्टूडेंट को अपने क्षेत्र में संपूर्ण दक्षता हासिल करनी चाहिए, ताकि आपको अपने काम पर दृढ़ता एवं विश्वास रहे ;जेठूसिंह करनोत डीवाईएसपी
सांचोर जिले में बी.लाल इंस्टिट्यूट के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए नए बेच का शुभारंभ किया है, जिससे अब स्थानीय छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलने के साथ साथ जिले को भी एक नई पहचान मिल सकेगी। यहीं नहीं बी. लाल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि संस्था के पास 200 बेड का स्वयं का अस्पताल है। संस्था प्रधान डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि बीएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल कोर्स एवं डी फार्मेसी के नए बैच का शुभारंभ जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक जेठुसिंह एवं अध्यक्ष धनाराम खीचड़ के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

पश्चिमी राजस्थान और सांचोर जिले का प्रथम नर्सिंग कॉलेज
जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में प्रथम नर्सिंग कॉलेज होने से यहां के छात्र-छात्रों को बहुत फायदा होगा, चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न कोर्स उपलब्ध होने से कई प्रकार के जॉब अपॉर्चुनिटी मिलेगी। 4 वर्ष के डिग्री पाठ्यकम में अच्छा ज्ञान अर्जित कर अच्छी प्रैक्टिस सीखकर मानव सेवा करने का आह्वान किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान एवं जोधपुर पाली संभाग के क्षेत्र में डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई द्वारा बीलाल हॉस्पिटल की स्थापना कर संपूर्ण क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र एवं मानव सेवा में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए डॉ. बाबूलाल बिश्नोई एवं बीलाल हॉस्पिटल की डॉक्टर की टीम को धन्यवाद अर्जित किया।

विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक जेठुसिंह ने कहा कि आपको अपने क्षेत्र में संपूर्ण दक्षता हासिल करनी चाहिए, ताकि आपको अपने काम पर दृढ़ता एवं विश्वास रहे। इस अवसर पर डॉ. गोपीकिशन बिश्नोई, डॉ. रमेश बिश्नोई, डॉ. विमल सोनी, डॉ. मणिलाल, डॉ. मनोज खिचड़, डॉ मांगीलाल बिश्नोई, डॉ. लक्ष्मी नारायण छिपा कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. मानाराम चौधरी, डॉ. विमल चौधरी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।

संस्था प्रधान डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने कहा कि क्षेत्र में स्टाफ की बहुत कमी है, संस्था के पास स्वयं का 200 बेड का एनएबीएच अस्पताल होने से यहां विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इंस्टिट्यूट में बीएससी नर्सिंग जीएनएम, पैरामेडिकल के कोर्सेज एवं डी फार्मेसी के कोर्स की सुविधा उपलब्ध है।
बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित होगा 🙏🏾💐 कई ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी