जालोर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जालोर जिले के सरवाना थाना क्षेत्र में तैनात हैड कांस्टेबल भंवरलाल (कानि. नं. 709) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

सूत्रों के अनुसार आरोपी हैड कांस्टेबल ने एक प्रकरण की जांच के दौरान नामजद आरोपियों के अलावा अन्य को बचाने और मुकदमे में सहयोग करने के एवज में परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। तयशुदा राशि आज पुलिस थाना सरवाना के परिसर स्थित सरकारी आवास पर लेते ही एसीबी बाड़मेर टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक (प्रभारी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत की सत्यता पर एसीबी जोधपुर रेंज के डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई की। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी नरेंद्र कुमार ने किया। एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की पूछताछ और जांच जारी है।


