उपखंड स्तरीय बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, 135 बालिकाओं को किया सम्मानित
•रानीवाड़ा विधान सभा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल,भाजपा जिलाध्यक्ष राव सहित कई अधिकारियों ने की शिरकत
•सम्मान पाकर प्रतीभाओ के खिले चेहरे
रज्जब पठान
सांचौर.जिले के रानीवाड़ा में स्थित स्वामी आत्मानंद सेवा संस्थान वात्सल्य धाम में उपखण्ड स्तरीय बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल के मुख्य आतिथ्य और भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं समारोह में अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिपा, सीडीपीओ सुरभि चौहान, भीनमाल जीएसटी के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गणपतलाल पटेल ने शिरकत की।
वहीं संस्थान के अध्यक्ष प्रागाराम पुरोहित ने अतिथियों को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम के भामाशाह भीनमाल जीएसटी के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि कक्षा दसवीं और बारहवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 135 बालिकाओं को चांदी का चिक्का, स्कूल बैग एवं प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं एवं आंगतुक मेहमानों के लिए स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया। संस्थान के अमृत पुरोहित ने बताया कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयंसेवी संस्था द्वारा यह पहल की गई है। कार्यक्रम में मंच संचालन ताराचंद भारद्वाज और रेवत सिंह जाखडी ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश कुमार खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में बालिका और ग्रामीण उपस्थित रहे।