वीर विक्रमादित्य महान् समाट थे उन्होंने बिना भेदभाव किये सबको साथ लेकर न्याय किया – जागेश्वर गर्ग
आकोली गांव के बस स्टैंड के समीप रविवार को सम्राट वीर विक्रमादित्य की मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक हुआ कार्यक्रम सम्राट वीर विक्रमादित्य स्मारक निर्माण समिति एवं समस्त ग्रामवासी आकोली के तत्वावधान में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में संत सानिध्य महंत प्रताप पुरी महाराज तारातरा मठ बाड़मेर एवं आचार्य श्रीमद् विजय जयरतन सुरीश्वर महाराज एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार थे।

कार्यक्रम में सानिध्य लेटा महंत रणछोड़ भारती जागनाथ नारणावास के महंत महेंद्र भारती, कटकेश्वर महंत कुलदीप भारती आनंद नाथ महाराज, सांथू गायत्री आश्रम के विष्णु स्वरूप महाराज कैलाश नगर के साध्वी सत्यानंद नवाराम भोपाजी आदि संतों के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी गंगा सिंह परमार, खंगार सिंह आकोली, त्रिभुवन सिंह आकोली, आकोली सरपंच चोपाराम देवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वीर विक्रमादित्य की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात ग्राम वासियों द्वारा संस्था एवं अतिथियों का माला एवं साफा पहनकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहां की सम्राट वीर विक्रमादित्य महान् सम्राट थे, उन्होंने बिना भेदभाव किये सबको साथ लेकर हमेशा न्याय किया उन्होंने सभी से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया वें न्याय प्रिय शासक रहे । महंत प्रताप पुरी ने कहां की वीर विक्रमादित्य वो राजस्थान के ही नहीं पूरे भारत के सम्राट थे उन्होंने हमेशा न्याय के साथ शासन किया उनके आदर्शों को आज भी याद किया जा रहा है। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आकोली गांव में वीर विक्रमादित्य की मूर्ति लगना ग्राम वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आकोली समेत आसपास के लोग मूर्ति से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने ग्राम वासियों एवं भामाशाहों का आभार जताया।
रेवत सिंह पाटोदा ने वीर विक्रमादित्य के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहां की उनके शासनकाल से ही नव वर्ष विक्रम संवत का आरंभ हुआ था जो आज भी चल रहा है । कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत आईएस गंगा सिंह ने संत महात्मा एवं अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मंच का संचालन राजेंद्र सिंह ने किया।

