जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सांचौर थाना पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान 17.380 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशानुसार, जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में, वृताधिकारी काम्बले शरण गोपीनाथ और एएसपी आवड़दान रतनू की निगरानी में थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 1 जुलाई 2025 की सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर बी ढाणी क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। पुलिस ने मौके से श्रीराम विश्नोई (35), कलपेश विश्नोई (22), और महेश विश्नोई (25) को दो मोटरसाइकिलों के साथ रोका, जिनके पास दो प्लास्टिक के कट्टों में कुल 17.380 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस ने NDPS एक्ट की धाराओं के तहत आरोपियों से पूछताछ की, जिनमें आरोपियों ने बताया कि मादक पदार्थ की खरीद विकाश विश्नोई निवासी जोगाउ और उसके साथी प्रभुराम से की गई थी। पुलिस ने डोडा पोस्त के दोनों कट्टों को जब्त किया , वहीं आरोपियों की तलाशी में मिले तीन मोबाइल फोन भी जब्त कर तस्करी में प्रयुक्त होंडा साइन मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया।फिलहाल तीनों आरोपियों को NDPS एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


