सांचौर. के बड्सम से पलादर जाने वाले सड़क मार्ग पर पानी का भराव होने से लोगों को काफी समस्य़ाओं का सामना करना पढ़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस सड़क बनाने की मांग की है।
सांचौर. जिले के सांचोर उपखण्ड क्षेत्र के बड्सम गांव से पलादर जाने वाले सड़क मार्ग पर जगह-जगह पानी का भराव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार जिले के सांचोर उपखंड क्षेत्र के बड्सम गांव से पलादर तक जाने वाले रास्ते पर बारिश के समय पानी का भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान ऐसे में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर एवं एडीएम, सांसद को डामरीकरण सड़क बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने पत्र में बताया कि गांव में पलादर होते हुए गुजरात जाने वाले मुख्य रास्ते तक यह मार्ग जाता है. ऐसे में इस मार्ग पर दिनभर लोगों का आवागमन होता है, लेकिन पक्की सड़क न होने के कारण बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है.जिसके कारण पैदल या बाइक पर जाने वालों को परेशान होना पड़ता है. ग्रामीण करमीराम देवासी ने बताया कि पिछले लंबे समय से इसी मार्ग पर डामरीकरण सड़क बनाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. वहीं, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बड्सम गांव में स्कूल है. वहीं, पलादर तक के बच्चें स्कूल आने के लिए उसी सड़क मार्ग का उपयोग करते है.बारिश होने के बाद इसी मार्ग पर जगह-जगह पानी का भराव हो जाता है. जिसके कारण बच्चों को भी असुविधा होती है. राज्य सरकार जुलाई में स्कूल खुलने पर विचार कर रही है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से बड्सम से लेकर पलादर जाने वाले मार्ग पर पंचायत से ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया गया था, लेकिन ग्रेवल की क्वालिटी घटिया होने के कारण यह कुछ समय बाद ही बिखर गया था. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बड्सम से पलादर तक सड़क बनाने की मांग की है।
