जालौरजैसलमेरदेशबाड़मेरराजस्थान

पत्नी टीना डाबी ने बाड़मेर तो पति डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने जालौर में एक ही समय पर किया पदभार ग्रहण

पति-पत्नी दोनो में 150 KM की दूरी, आसपास के जिलों में एक ही समय पर किया पदभार ग्रहण

जालौर में 55 वें जिला कलेक्टर के रूप में डॉक्टर प्रदीप के. गवांडे किया पदभार ग्रहण

बाड़मेर में 69 वें जिला कलेक्टर के रूप में टीना डाबी ने किया पदभार ग्रहण

जालोर/बाड़मेर दोनों जिलों में आज नव पदस्थापित के रुप में पति-पत्नि ने एक ही समय पर जालौर और बाड़मेर में कार्य ग्रहण किया। जालोर के नवपदस्थापित जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप. के. गवांडे ने पदभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की भौगोलिक स्थिति जानी। आईएएस गवांडे जालोर के 55 वें कलेक्टर बने हैं। तो वहीं टीना डाबी बाड़मेर की 69 जिला कलेक्टर के रूप में पद भार ग्रहण किया।

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने किया कार्य भार ग्रहण

टीना डाबी बाड़मेर से पहले राज्य के सबसे बड़े जिले जैसेलमेर में अपनी सेवा दे चुकी है जो अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती जिला है तो दूसरी ओर राज्य के दूसरे सबसे बड़ा जिला अब बाड़मेर में सेवा देगी बाड़मेर भी अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जिला है जिससे टीना डाबी को कार्य प्रगति पर रहेगा। कार्य ग्रहण करने के बाद टीना डाबी ने कहा कि मैं यहां की भौगोलिक क्षेत्र से परिपूर्ण वाकिभ हूं एवं आमजन के कल्याणकारी योजना का आम लोगों तक फायदा पहुंचाया जाएगा जो सुदूर ढाणियों में निवासरत हैं। किसान लोगों को भी सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिलेगा।

जालौर जिला कलेक्टर प्रदीप के. गवांडे किया पदभार ग्रहण

जालौर के नवपदस्थापित कलक्टर डॉ. प्रदीप. के. गवांडे उप निवेशन विभाग, बीकानेर के आयुक्त पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। गवांडे प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पैट्रोलियम उदयपुर, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर के निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आर.एस.एल.डी.सी.) राजस्थान जयपुर के प्रबन्ध निदेशक, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरू, अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हैल्थ मिशन एवं निदेशक (आई.ई.सी.) एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेंसी जयपुर, राजस्थान चिकित्सा सेवाएँ निगम लिमिटेड जयपुर के प्रबन्ध निदेशक, नगर निगम बीकानेर के आयुक्त सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

जिला कलेक्टर बाड़मेर कार्यभार ग्रहण करने के बाद टीना डाबी

पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कलक्टर प्रदीप. के. गवांडे ने कहा कि जालोर जिला सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक रूप से वैभवशाली रहा है। जिले में केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली एवं सड़क सहित मूलभूत आवश्यकता से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रेनाइट सिटी के नाम से मशहूर जालोर जिले में पर्यटन एवं उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही जवाबदेहिता एवं पारदर्शिता के साथ जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!