•सांचौर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर परिषद का कड़ा रुख
सांचौर .नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेज करते हुए रानीवाड़ा रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया है। इस अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और नगर परिषद के अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाया। नगर परिषद ने इस अभियान की जानकारी कल भोंपू के माध्यम से आम जनता को दी थी।
आज सुबह नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित और तहसीलदार रायमलराम के नेतृत्व में टीम ने रानीवाड़ा रोड पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रोड पर सब्जियां बेचने वाले विक्रेताओं ने नगर परिषद और पुलिस के सामने गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा। विक्रेताओं का कहना था कि वे अपनी आजीविका के लिए ही यहां सब्जियां बेचते हैं और उनके पास कहीं और जाने के लिए जगह नहीं है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित का कहना है कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है और आम जनता को काफी परेशानी होती है। इसके अलावा, अतिक्रमण सफाई व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी समस्या है। इसलिए नगर परिषद ने फैसला किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा।
सांचौर नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेज करते हुए रानीवाड़ा रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया है। इस अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और नगर परिषद के अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाया। नगर परिषद ने इस अभियान की जानकारी कल भोंपू के माध्यम से आम जनता को दी थी। आज सुबह नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित और तहसीलदार रायमलराम के नेतृत्व में टीम ने रानीवाड़ा रोड पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रोड पर सब्जियां बेचने वाले विक्रेताओं ने नगर परिषद और पुलिस के सामने गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा। विक्रेताओं का कहना था कि वे अपनी आजीविका के लिए ही यहां सब्जियां बेचते हैं और उनके पास कहीं और जाने के लिए जगह नहीं है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित का कहना है कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है और आम जनता को काफी परेशानी होती है। इसके अलावा, अतिक्रमण सफाई व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी समस्या है। इसलिए नगर परिषद ने फैसला किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा।
नगर परिषद का अभियान जारी रहेगा
नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित ने कहा कि यह अभियान केवल रानीवाड़ा रोड तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे शहर में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अतिक्रमण करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आमलोगों की प्रतिक्रिया
अधिकांश लोगों ने नगर परिषद के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटने से शहर साफ-सुथरा दिखेगा और यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि नगर परिषद को विक्रेताओं को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करवानी चाहिए थी।
___शहर में आज रानीवाड़ा रोड पर दर्जनों जगह नगर परिषद एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना प्राप्त हुई, अगर हकीकत में अतिक्रमण है तो उसे हटाया गया वो सही है, लेकिन आने वाले समय में परिषद व पीडब्ल्यूडी विभाग को मॉनिटरिंग करते हुए यह ध्यान में रखना होगा कि वापस अतिक्रमण वहीं पर ना हो जहां पर हटाया जा चुका है।
•हरीश पुरोहित सीलू : समस्त व्यापार महासंघ सांचौर
___नगर परिषद एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा आज शहर में दर्जनों जगहों से अतिक्रमण हटाया गया, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
•विजय कुमार पुरोहित सफाई निरीक्षक सांचौर