सांचौर। सांचौर शहर में बड़सम रोड पुलिया के पास नाले के बहाव क्षेत्र में हाइवे निर्माण से जुड़े ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से मलबा डंप किए जाने को लेकर युवा कांग्रेस ने विरोध जताया है। इस संबंध में युवा कांग्रेस नेता गौरव सारण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मलबा तत्काल हटाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि नाले के प्राकृतिक बहाव क्षेत्र में मलबा डाले जाने से बरसात के मौसम में जल प्रवाह बाधित हो गया है, जिससे शहर में बाढ़ और भारी मलबा आने की आशंका उत्पन्न हो गई है। युवा कांग्रेस ने इसे सांचौर शहर की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ बताते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप कर अविलंब मलबा हटवाने की पुरजोर मांग की है। युवा कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि संबंधित ठेकेदार को भविष्य में नाले के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार का मलबा न डालने हेतु पाबंद किया जाए, ताकि ऐसी स्थिति पुनः उत्पन्न न हो।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि समय रहते मलबा नहीं हटाया गया, तो सांचौर शहर को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि जनहित में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाले से मलबा हटवाकर शहर को संभावित बाढ़ से बचाया जाए।


