•सांचौर जिला यथावत को लेकर धरना पांचवे दिन भी जारी
•विधायक सांचौर का एक के बाद एक सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
•वायरल ऑडियो में धरना प्रदर्शन को लेकर बने अनजान, बोले जिले के क्या तकलीफ है…
सांचौर.प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बना सांचौर जिला वर्तमान भजनलाल सरकार रद्द करने के संकेत दे चुकी हैं। संकेत मिलने के बाद पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई चार दिनों तक आमरन अनशन पर बैठे थे, शनिवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे हजारों की संख्या में जिले वासियों के कहने पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने पूर्व मंत्री का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया।
इसी बीच विधायक जीवाराम चौधरी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में जिले को लेकर चल रहे धरने को लेकर मजाक में कह रहे है कि जिले को क्या हुआ है। धरने को लेकर भी अनभिज्ञता जता रहे है।
वायरल ऑडियो नंबर 3
सांचौर जिला खत्म नहीं होगा…जीवाराम चौधरी इतने आश्वसत कैसे?
सांचौर जिले को खत्म करने की चर्चा जोरों पर है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जिला खत्म करने को लेकर बयान दे चुके है। सांचौर से एसपी, एडीएम को हटा दिया गया है। नगर परिषद में आयुक्त की जगह पर ईओ लगा दिया है। दूसरी तरफ विधायक जीवाराम चौधरी इतने आश्वसत कैसे हैं कि जिला खत्म नहीं होगा। जबकि सांचौर में हजारों लोग जिला बचाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष के बीच जीवाराम चौधरी का एक ऑडियों वायरल हुआ। इस ऑडियों में जीवाराम चौधरी कह रहे है कि जिले को क्या तकलीफ हुई है। कौन कह रहा हैं कि जिला वापिस जा रहा है। धरना तो कोई भी दें सकता है। ऐसे में क्या जीवाराम चौधरी का यह बयान सांचौर जिला बचाने को लेकर गैर जिम्मेदारी से भरा हैं या फिर वें पूरी तरह से आश्वसत हैं कि जिला वापिस नहीं जाएगा।
वायरल ऑडियो नंबर 2
कुछ दिन पूर्व भी एक ऑडियो हुआ था वायरल, जिससे छात्रों में थी नाराजगी
सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी का दो दिन पूर्व भी एक और ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें सांचौर क्षेत्र के स्टूडेंट कॉल करते हैं और पूछते हैं कि एमएलए साहब एग्जाम देने जाना है सरकारी बसें नहीं है, आप कुछ व्यवस्था करवाओ बसों की, तब विधायक चौधरी का जवाब आता है कि बस इस बार सरकार ने नहीं लगाई है। 350 बसों की पहले से ही सरकार में कमी है, तब स्टूडेंट बोलता है कि सर पहले भी हम कई बार एग्जाम देने जाते थे तब सांचौर से 8 से 10 बस परीक्षा के समय लगती थी, लेकिन अबकी बार क्यों नहीं। तब जीवाराम चौधरी बोलते हैं कि अबकी बार सरकार ने व्यवस्था बदल दी है क्योंकि पिछली बार बस के अंदर पेपर लीक हो गया था, ऐसे जवाब के बाद ऑडियो वायरल होने पर स्टूडेंट वर्ग में नाराजगी है।
वायरल ऑडियो वायरल नंबर 1
विधायक को वोट देने वाले इलाकों में सड़कें बनेंगी, बाकी जनता भुगतेगी
विधायक और सरपंच का वायरल वीडियो जमकर चर्चा में विधायक जीवाराम चौधरी और इसी विधानसभा क्षेत्र के सिपाहियों की ढाणी ग्राम पंचायत के सरपंच के बीच कथित बातचीत का वायरल ऑडियो अब जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। वायरल वीडियो में सरपंच अपने क्षेत्र की ख़स्ता हाल सड़कों के बारे में विधायक से बात कर रहा है तो विधायक कह रहे हैं जैसा वोट दिया था वैसी रोड बना देंगे।
सरपंच बाबूराम मेघवाल की चिंता गांव में सड़कें बनेंगी या नहीं
वायरल वीडियो की शुरुआत में सिपाहियों की ढाणी के सरपंच बाबूराम मेघवाल विधायक कह रहे है कि हमारे गांव से जो रोड जाती है वह खस्ता हाल है। वहीं विधायक कहते हैं कोशिश करेंगे। विधायक आगे कहते हैं काहे की परेशानी वहां तो धोरे हैं खूब सारे। इसके बाद सरपंच कहते हैं आप मेहरबानी कर खेजड़ीयाली तक सड़क बनवा दें। इसके जवाब में विधायक बोलते हैं जैसे आपने वोट दिए वैसे ही रोड बना देंगे। इस पर सरपंच कहते हैं कि हम तो जनता हैं। अब सरपंच काे चिंता सता रही है। उनका कहना है कि यदि पंचायत से विधायक को कम वोट पड़े हैं तो उनके यहां सड़कें बनेंगी या नहीं।
जिला यथावत रखने को लेकर जिला मुख्यालय पर कल हजारों की संख्या में जिले वासियों द्वारा सड़कों पर धरना दिया जा रहा था, उसी दरमियान निजी सूत्रों के अनुसार सांचौर विधायक भी क्षेत्र में ही थे, लेकिन धरना स्थल पर नहीं पहुंचे। इस बिच कई लोगों से काना फूसी तरह-तरह की सुनने व देखने को मिली।