Sanchore news: सांचौर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सांचौर थाना क्षेत्र के पालडी सोलंकियान में दबिश दी। इस दौरान एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रूगनाथराम पुत्र रतनाराम, उम्र 42 वर्ष, निवासी पालडी सोलंकियान बताया गया। पुलिस टीम ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से 178 ग्राम अफीम का दूध और 205 ग्राम अफीम का दूध मिलाने वाला पदार्थ बरामद किया। इस संबंध में थाना सांचौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह कच्छवाह ने किया, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू और सहायक पुलिस अधीक्षक कम्बले शरण गोपीनाथ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘भौकाल अभियान’ का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी, अवैध बजरी खनन, और वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।