Ndps Act. सांचोर के एडीजे कोर्ट ने 17 साल पुराने NDPS के मामलें में सजा सुनाई है, कोर्ट ने सांचोर के पुर निवासी रामलाल पुत्र जगमाला राम विश्नोई को 6 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी के विरुद्ध सांचोर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया था और 2010 में कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई थी।

जिसके बाद में अब विशिष्ट न्यायाधीश ललित पुरोहित ने उक्त मामलें में निर्णय सुनाया ओर आरोपी रामलाल को दोषी करार देते हुए 6 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं भरने पर 3 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

इस मामलें में सरकार की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक प्रकाशचंद्र पुरोहित के द्वारा पैरवी की गई। न्यायालय के द्वारा इस संबंध में टिप्पणी भी की गई और कहा कि समाज में ऐसे अपराधों में बढ़ोतरी हो रही हैं, जिससे अनैतिक रूप से धन अर्जित करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है और युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही हैं।