Pm Kisan yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी 20वीं किश्त के लिए किसानों को 31 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे शिविरों में फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनवाने होंगे। पीएम किसान योजना के सहायक नोडल अधिकारी सुनील वीरभान ने बताया कि जिले में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत फार्मर्स रजिस्ट्रेशन के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर किसानों को फार्मर आईडी कार्ड बनाकर प्रदान किए जा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत आईडी सृजन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं ताकि कोई भी पात्र किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि कृषक नजदीकी शिविर, तहसील कार्यालय पर जाकर आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवा सकते हैं।

एग्रीस्टैक योजना के तहत इन ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर : एग्रीस्टैक योजना के तहत आहोर तहसील में 27 मार्च को चान्दराई, पादरली, रोडला, कवराड़ा, डोडियाली, हरजी, चवरछा, रायथल, आईपुरा, देवकी व दयालुपरा, जालोर तहसील में 27 से 29 मार्च तक आकोली, बाकरा, उम्मेदाबाद व बिशनगढ़, सायला तहसील में 27 मार्च को जालमपुरा, खेतलावास व विशाला, बागोड़ा तहसील में 27 मार्च को जैसावास, मोरसीम, धुम्बडिया, लाखणी, कालेटी व कुका, सांचौर तहसील में 27 मार्च को दातां, अरणाय, सेड़िया, धमाणा, भादरूणा, भड़वल, बावरला, दांतिया, अचलपुर व गोलासन तथा रानीवाड़ा तहसील में 27 व 28 मार्च को रानीवाड़ा खुर्द, रतनपुर, बामनवाड़ा, गांग, मालवाड़ा, आलड़ी व कोड़का में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। वर्तमान में शिविरों में निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा किसानों को प्राप्त हो रही हैं। वही शिविरों में पंजीयन नहीं करवाने वाले किसानों को बाद में सशुल्क पंजीकरण करवाना होगा। ऐसे में किसान जल्द से जल्द आवेदन व पंजीकरण करवा सकते है.