जालोर के चितलवाना में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। मीडिया द्वारा मामला प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है।
वायरल वीडियो के बाद एक्शन
मामला सेसावा के सरकारी स्कूल (रा.उ.मा.वि.) का है। यहाँ कार्यरत लेवल-1 के शिक्षक मनोहरलाल बिश्नोई पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
मीडिया की खबर का हुआ असर
पिटाई का वीडियो सामने आते ही स्थानीय पत्रकारों ने मामले को उठाया। मामला तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुनेश कुमार मीणा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मीडिया में प्रकाशित खबरों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
अब मुख्यालय में देनी होगी हाजिरी
विभाग ने शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने तक उन्हें सस्पेंड रखा जाएगा। निलंबन काल में उन्हें स्कूल से हटाकर अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जालोर में अपनी उपस्थिति देनी होगी।


