जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब और बीयर के 61 कार्टन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन भौकाल के तहत सरहद गरडाली में की गई, जहां पुलिस ने एक इनोवा कार को पीछा कर जब्त किया। कार चालक मौके से फरार हो गया। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत 4.25 लाख रुपये बताई जा रही है।
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देश और जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत हाईवे नाकाबंदी, संदिग्ध वाहनों की तलाशी और सतर्क निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवडदान रतनू और वृताधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में, थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने 29 मई को सरहद गरडाली क्षेत्र में कार्रवाई की।

मुखबिर से सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक तगाराम मय जाब्ता टीम सहित सरहद भारतमाला पर पहुंचे और नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध इनोवा कार सांचौर की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए गुजरात की ओर भागने लगा। पीछा कर कार के टायर को स्टिक से पंचर किया गया, जिससे कार रुकी। हालांकि, चालक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा।

कार की तलाशी लेने पर उसमें राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब और बीयर के कुल 61 कार्टन बरामद हुए। इनोवा कार (नं. GJ 05 CH 9099) को जब्त कर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सांचौर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।