IPS कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में चितलवाना पुलिस की सख्त कार्रवाई- रोडवेज बस से 83K फॉलोअर्स वाली महिला इन्फ्लुएंसर 150 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार, ऑपरेशन मदमर्दन बना तस्करों के लिए खौफ का नाम, नशा मुक्त सांचौर की दिशा में एक और ठोस कदम!”
जालौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र की सिवाड़ा चौकी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस में यात्रा कर रही एक महिला को लगभग 150 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर इसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

महिला बाड़मेर से उंझा (गुजरात) जाने वाली रोडवेज बस में सफर कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सिवाड़ा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस की तलाशी ली, जिसमें महिला के बैग से लगभग 150 ग्राम एमडी बरामद की गई। मौके से महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में सिवाड़ा चौकी के कांस्टेबल कमलेश व लक्ष्मण की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव व आईपीएस अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में की गई। आईपीएस काम्बले शरण गोपीनाथ की क्षेत्र में सक्रियता व सख्त निगरानी के चलते नशा तस्करों में साफतौर पर खौफ देखा जा रहा है। गोपीनाथ के नेतृत्व में सांचौर व चितलवाना क्षेत्र में नशा तस्करी व नशाखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। लगातार की जा रही धरपकड़ व छापेमारी कार्रवाई से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है।

जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान आमजन को सुरक्षित व नशामुक्त समाज देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।