अपराधजालौरपुलिसभीनमालराजस्थानरानीवाड़ासांचौरहादसा

छोटे भाई को बचाने के लिए दौड़ी बहन आई करंट की चपेट में भाई-बहन दोनो की मौत।

खेत में बाजरे की फसल कर रहे थे इकट्ठी ट्रांसफार्मर से फेला करंट

भाई को बचाने के लिए दौड़ी बड़ी बहन भी आई करंट की चपेट में

पुरे गांव में छाई शोक की लहर, हर कोई की आंख नम

सांचौर.जिले के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के दईपुर गांव मे कंरट लगने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई।

दोनों सगे भाई बहन जिनकी करंट आने से मौत हो गई

सुचना मिलने पर रानीवाडा पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनो मृतकों के शवो को रानीवाडा के राजकीय अस्प्ताल की मोंर्चरी मे लाया गया। जहा पर दोनो के शवो का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक 23वर्षीय शिवलाल पुत्र हिन्दुराम चौधरी निवासी दईपुर एंव 28 वर्षीय संगीता पत्नि जयन्तीलाल चौधरी निवासी गांग की मौत हो गई। दोनो सगे भाई-बहन थे।

दोनो भाई-बहन अपने खेत मे बाजरे की फसल ईक्ट्ठा कर रहे थे, इसी दौरान पास मे लगे ट्रांसफार्मर से अचानक कंरट फैल गया। इसी दौरान शिवलाल जो कि कंरट की चपेट मे आ गया तो बिच-बचाव मे बहन भी कंरट की चपेट मे आ गई। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणो की सुचना पर रानीवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनो के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी मे लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है। इस दुखद समाचार को सुनकर पूरे गांव में शौक की लहर छा गईऔर हर व्यक्ति की आंख नम हो गईं, फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच पडताल मे जुटी हुई है।

मृतक 23वर्षीय शिवलाल पुत्र हिन्दुराम चौधरी निवासी दईपुर

बारिश के मौसम में बढ़ जाता है करंट का खतरा, ऐसे करें बचाव

जिले के डिस्कॉम अधिकारी बताते हैं की बारिश का दौर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बिजली के हादसे काफी देखने के लिए मिलते हैं, इन हादसों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की हुई हैं ताकि, सावधानी बरती जा सके, बारिश के मौसम के दौरान ट्रांसफार्मर एवं विद्युत के पोल पर खरीफ की फ़सल कटाई के दौरान विशेष कर सावधानी रखनी चाहिए क्योंकिबारिश के मौसम में बेल होती है वह विद्युत के पोल एवं ट्रांसफार्मर से चिपकी हुई होती है। इससे अकसर हादसे की संभावना बढ़ जाती है किसानों के लिए सावधानी ही बचाव है।

मृतक 28 वर्षीय संगीता पत्नि जयन्तीलाल चौधरी निवासी गांग

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!