जालोर जिले की चितलवाना तहसील के ग्राम आमली में ब्रह्मकन्या विद्यापीठ और मडाव माताजी मंदिर के सामने संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर “मामा-भांजा वाइन शॉप” के नाम से संचालित शराब ठेके के कारण स्कूल और मंदिर के वातावरण में खलल पैदा हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकान पर दिन-रात शराबी एकत्र होकर हंगामा करते हैं, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और महिला अध्यापिकाओं को भारी परेशानी हो रही है। कई छात्रों ने विद्यालय छोड़ दिया है, जबकि अन्य छात्र भी भय के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी शराबियों द्वारा गाली-गलौच और अशांति फैलाने की घटनाएं हो रही हैं।

ग्रामवासियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सांचौर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इस दुकान को अविलंब अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण, विद्यालय और मंदिर प्रबंधन के सदस्य विद्यार्थियों सहित धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे। इसके लिए समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थल के सामने इस प्रकार की दुकान का संचालन न केवल सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध है, बल्कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा बना हुआ है।