सांचौर में तेल माफियाओं पर शिकंजा, बिना लाइसेंस चल रहा था भंडारण, पुलिस-प्रशासन की जोड़ी से तेल तस्करों की कमर टूटी, 24 हजार लीटर जब्त, माखुपुरा और कारोला फाटा में छापे, भूमिगत पाइपलाइन से चल रहा था अवैध कारोबार।
Sanchore News: जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में जिला रसद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से भंडारित लगभग 24,506 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ का बड़ा मामला सामने आया है। कार्रवाई रसद अधिकारी अधिकारी प्रदीप परिहार के नेतृत्व में की गई। इस छापेमारी में दो पिकअप वाहन, तीन भंडारण टैंक, दो विद्युत मोटर, और पेट्रोलियम स्टॉक जब्त किए गए। प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप परिहार को दिनांक 07 अप्रैल 2025 की रात्रि 9:06 पर सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ द्वारा अवैध पेट्रोलियम भंडारण की सूचना दी गई। प्राप्त लोकेशन के आधार पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए माखुपुरा और कारोला फाटा में छापेमारी की।

माखुपुरा में पहली कार्यवाही: टीम जब 08 अप्रैल की प्रातः 3:30 बजे मौके पर पहुंची, तो उन्हें एक बोलेरो पिकअप (RJ 46 GA 1420) और एक सिलेंडरनुमा होरिजॉन्टल टैंक मिला। जांच में पाया गया कि टैंक के साथ भूमिगत पाइप लाइन जुड़ी हुई थी जिससे भंडारण की संभावना बनी। खुदाई पर लगभग 5354 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पाया गया। वाहन में 1910 लीटर और सतह पर रखे टैंक में 7142 लीटर स्टॉक मिला।संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए मौके से सैंपल लिए गए और पूरे भंडारण को सील किया गया।

कारोला फाटा में दूसरी कार्यवाही: इसके बाद टीम सुबह 4:30 बजे कारोला फाटा पहुंची, जहां 24 केएल क्षमता वाला टैंक और एक अन्य अज्ञात टैंक मिला। मौके पर मिले श्रवण कुमार ने स्वयं को मीरा इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर बताया। उन्होंने स्टॉक का सही हिसाब या वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए। यहां भी पेट्रोलियम जैसा पदार्थ पाया गया और अनुमानित 10,000 लीटर स्टॉक जब्त किया गया।

इसके अतिरिक्त, एक और टैंकर लोरी (RJ 46 GA 3986) मिली, जिसमें 2000 लीटर भंडारण क्षमता थी और उसमें करीब 100 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मौजूद था। इसके संबंध में भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उसे जब्त किया गया।

कानूनी कार्रवाई: पूरा मामला आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा पेट्रोलियम अधिनियम 1934 की धारा 4(F), (H), 7 के तहत संगीन अपराध की श्रेणी में आता है। रिपोर्ट थाने में प्रस्तुत करने के बाद पुलिस थाना सांचोर में FIR दर्ज कर ली गई है। जब्त सामग्री को श्री श्रवण कुमार के सुपुर्द करते हुए उन्हें चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की स्थिति में उन पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इन्होंने कहा:बायोडीजल को छुपाने के लिये गुप्त ठिकाने बना रखे थे। जहां पर बिना बिल, बिना स्टॉक रजिस्टर के बायो डीजल रखा जा रहा था। जो बिना मापदंड होने से मिलावटी के रूप में अवैध रूप से बेचा जा रहा था। जिसके सैंपल भी लिए गए है। माखुपुरा व करोला फांटा पर अवैध हजारों लीटर जब्त किया।
__कांबले शरण गोपीनाथ, प्रशिक्षु आईपीएस सांचौर