•तैयार हो गया जालौर का NH 325 हाईवे बाईपास, मिलेंगी जाम से निजात
JALORE NEWS जालोर में करीब दो साल से चल रहा रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा होने के साथ इसे दीवाली के दिन यातायात के लिए खोल दिया गया है। ब्रिज को यातायात के लिए खोलने के पहले दिन 2 हजार से अधिक वाहनों की इस ब्रिज से आवाजाही हुई। बता दें कि ब्रिज का टीवीयू करीब 4 लाख है। आगामी दिनों में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही भी इस मार्ग से संभव हो सकेगी। जिसके बाद वाहन चालकों को आवाजाही में राहत मिलेगी। वाहनों की आवाजाही के लिए फ़ॉर लेन ब्रिज के दो अलग-अलग हिस्से है, जिससे ट्रेफिक जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी।
पूर्व में सब्जी मंडी की ओर आवाजाही करने वाले व्यापारियों को रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज निर्माण कार्य के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता था। पिछले करीब 4 माह में ट्रेफिक के लिए क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद करने के कारण मंडी की तरफ से आवाजाही करने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। वहीं सर्किट हाउस तक आवाजाही करने वालों को भी दिक्कत होती थी। जिससे अब राहत मिल चुकी है।
ओवरब्रिज का काम पूरा होने के साथ ही अंडरब्रिज का काम भी अंतिम चरण में है। यह काम जल्द से जल्द पूरा हो तो निचले पुल से आवाजाही करने वालों को भी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर पुल से आहोर चौराहे की तरफ करीब 1200 मीटर सीसी रोड का निर्माण राज्य सरकार की ओर से करवाया जा रहा है। यह काम जल्द से जल्द पूरा होने के बाद ट्रेफिक रिलिफ मिलेगा।