Jalore news: राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य, लोक गीत एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए उमंग एवं उत्साह के साथ भव्य शोभा यात्रा से पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित जालोर महोत्सव का समारोहपूर्वक शुंभारंभ हुआ।

जिला मुख्यालय पर पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित पुरूष एवं रंग-बिरंगी पोशाकों में महिलाओं व बच्चों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शोभा यात्रा में शरीक हुए। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, कच्छी घोड़ी, गैर नृत्य, लूर नृत्य व घूमर नृत्य करते कलाकार शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने हरी झण्डी दिखाकर हनुमानशाला से शोभायात्रा को रवाना कर महोत्सव का आगाज किया। जिले की विरासत एवं संस्कृति को संजोते हुए शोभा यात्रा हनुमानशाला से हरिदेव जोशी सर्किल, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर होते हुए शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम प्रांगण में पहुंची।

शोभा यात्रा के पश्चात् जालोर महोत्सव का उद्घाटन समारोह राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ वही समारोह में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप. के गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, जसराज राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, मुख्य समन्वयक एवं उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने स्वागत उद्बोधन एवं महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जालोर महोत्सव के कार्यक्रमों उत्साहपूर्वक भाग लेने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने उद्घाटन के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जालोर महोत्सव जालोर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक वैभव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जालोर जिले को पर्यटन एवं विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। जालोर की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक ख्याति देश-विदेश में बढ़े, इसके लिए उन्होंने वॉकल फॉर लोकल की तर्ज पर कार्य करने की बात कही। यह महोत्सव जालोर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है। उन्होंने जालोर महोत्सव के माध्यम से जालोर के खेसला उद्योग, जूती उद्योग, ग्रेनाइट उद्योग सहित स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किये जाने की बात कही। जालोर महोत्सव में राजीविका की ओर से राजसखी स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए गए वही पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, भारतीय डाक विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा स्टॉल्स के माध्यम से विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।

जालोर महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भीनमाल निवासी इंजीनियर भरत वैष्णव ने ड्रॉन के माध्यम से लड़ाकू विमानों की कलाबाजी दिखाई। वही गुलाल उड़ाकर महोत्सव रंगमय बना दिया। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का विधिवत् शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल गुर्जर, निशा कुट्टी व ललित ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर जालोर महोत्सव की कोर कमेटी के पन्नालाल सोलंकी, नारायणलाल भट्ट व कानाराम परमार, जालोर महोत्सव के समन्वयक रतन सुथार, रवि सोलंकी,नितिन सोलंकी ,सांस्कृतिक समन्वयक रितु टांक, महेश भट्ट गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, हितेष प्रजापत सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयक सहित स्काउट, एनसीसी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।