टोल पर मुफ्त एंट्री न मिलने पर भड़का कांस्टेबल, गला दबाया और जड़े थप्पड़, वर्दीधारी की गुंडागर्दी वायरल, पुलिस की साख पर उठे सवाल
Jalore police: जालोर जिले के सांगाणा टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर सायला थाने में कार्यरत कांस्टेबल घेवरचन्द जाट एवं आसुराम कपासिया की दबंगई सामने आई है। अपनी निजी कार से बालोतरा जा रहे कांस्टेबल ने टोलकर्मी से पहले बहसबाजी की, फिर उसका गला दबाया और थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बयान देते हुए कहा कि “वीडियो की जांच करवाई जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

मुफ्त टोल एंट्री को लेकर हुआ विवाद: जानकारी के अनुसार कांस्टेबल घेवर चन्द जाट अपनी निजी गाड़ी से सायला से बालोतरा की ओर जा रहा था। सांगाणा टोल पर उन्होंने टोलकर्मी से नि:शुल्क एंट्री की मांग की, जिसे टोलकर्मी ने नियमों का हवाला देते हुए अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर कांस्टेबल ने पहले टोलकर्मी को धमकाया, फिर गाड़ी से उतरकर हाथापाई पर उतर आए।

10 मिनट तक चला हंगामा: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोल बूथ पर करीब 10 मिनट तक बहसबाजी चलती रही। इस दौरान कांस्टेबल ने कई बार टोलकर्मी को अपशब्द कहे और आखिर में उसका गला दबाकर थप्पड़ मार दिए। घटना से टोल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अब तक नहीं हुआ मामला दर्ज: हालांकि घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद इस पूरे प्रकरण में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। टोल प्रबंधन व पीड़ित कर्मी की ओर से भी कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं दी गई है।

सवालों के घेरे में पुलिस की साख: सरकारी वर्दी में तैनात जवान का इस प्रकार सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करना, पुलिस महकमे की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है। जांच के बाद यह देखना अहम होगा कि जिला पुलिस इस पर क्या सख्त कदम उठाती है।



