__जालौर पुलिस ने बिशनगढ़ व सायला थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स दुकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
__चार आरोपियों को किया गिरफ्तार विधि से संघर्षरत एक किशोर को किया अनिरुद्ध
__पुलिस ने चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो व एक बोलेरो वाहन को भी बरामद किया है।
जालौर-राजस्थान
जालौर जिले के बिशनगढ़ एवं सायला क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की वारदातों मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बिशनगढ़ पुलिस ने साफड़ा एवं उम्मेदाबाद गांव में ज्वेलर्स दुकान में ताले तोड़कर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ पुलिस ने विधि से संघर्षरत एक किशोर को निरुद्ध किया है।
पुलिस ने चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो व एक बोलेरो वाहन को भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जिले भर में चोरी बंद कब जाने की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे गिरफ्तारी के लिए अभियान के तहत बिशनगढ़ थाना अधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में गठित टीम ने बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में आसपास के क्षेत्र में रात्रि के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा घरों व दुकानों में घुसकर सोने चांदी के जेवरात पर नगरी चुरा कर ले जाने वह चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषणों को सस्ते भाव में बेचना तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो व अल्टो वाहन वारदातों का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के साफ़ाड़ा निवासी रमेश कुमार पुत्र क्रताराम सोनी रिपोर्ट पेश कर बताएं कि दिनांक 4 सितंबर को रात्रि में ज्वेलरी की दुकान के ताले तोड़कर दुकान में से सोने चांदी के जेवरात को नकली अज्ञात चोर चुरा कर ले गए जिस पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की इसके अलावा मुकेश कुमार पुत्र गणेश मल जाती सोनी निवासी आलासन रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी सोने चांदी की दुकान उम्मेदाबाद में आई हुई है अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चुराकर लेकर जिसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जिसमें बिशनगढ़ थाना अधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीम में गठित कर आरोपियों के संबंध में तकनीकी सहायता एवं आवश्यक सूचना प्राप्त कर आरोपी प्रवीण पुत्र जयंतीलाल वाल्मीकि निवासी भेंसवाड़ा, सज्जन कुमार पुत्र भभूता राम वाल्मीकि निवासी भेंसवाड़ा हाल जालौर, धनाराम उर्फ पिया पुत्र चेनाराम भील निवासी जालौर, एवं माल खरीददार आरोपी मोहनलाल पुत्र मगाराम सोनी निवासी कांकरिया वास कस्बा जालौर को गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक जगह पर एकत्रित होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए पहले प्लान बनाकर सोनी घरों व मकान बस दुकानों की दिन शाम के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेकी करते थे फिर रात के समय गांव में चोरी के वहां का उपयोग में लेकर चोरी करना व चोरी का माल चोरी के वहां में डालकर जालौर जाते फिर वहां के सुनार को बेचकर रुपए प्राप्त करके अपनी शौक मौज व पार्टी में खर्च करना कबूल किया गया है।