जालौरजैसलमेरजोधपुरपुलिसबाड़मेरभीनमालराजस्थानसांचौरसिरोहीहादसा

RAS प्रियंका बिश्नोई को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, समाज के व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद

प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका बिश्नोई को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद

सांचोर.राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई के असामयिक निधन के बाद में पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई हैं।

RAS आधिकारी प्रियंका बिश्नोई

उनके निधन के बाद में जिसे भी इस घटना का पता चला उन्होंने संवेदना व्यक्त की। इसको लेकर सांचोर के बिश्नोई समाज के द्वारा बिश्नोई धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सांचोर के समस्त बिश्नोई समाज के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर संवेदना प्रकट की।

प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका बिश्नोई को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद

इस दौरान श्रद्धांजलि सभा मे संत सुखदेव महाराज, पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई, गौरव सारण, डॉ मानाराम बिश्नोई, डॉ ओमप्रकाश बिश्नोई, बीरबल पुनिया, भंवरलाल बिश्नोई, जगमालाराम बिश्नोई, मनोज सारण, सुरेंद्र साउ, पीसी पुनिया, किशनलाल सारण, हनुमान पंवार, लालाराम साउ, भागीरथ बिश्नोई, श्रवण बिश्नोई, मांगीलाल साउ, पूनमचंद बिश्नोई, भंवरलाल बिश्नोई, जीवन लोमरोड़ सहित बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग मौजूद रहे।


बिश्नोई समाज के नेता सहित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जताया दुख

प्रियंका बिश्नोई जोधपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं। इस महीने की शुरुआत में उनका तबादला जोधपुर उत्तर नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला था। उनके निधन पर दुख जताते हुए बिश्नोई समाज के मंत्री व पुर्व मंत्रियों के साथ साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि ‘राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई जी का निधन अत्यंत दुखद है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी उनके निधन पर दुख जताया।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!