अपराधजालौरजैसलमेरजोधपुरदेशपुलिसबाड़मेरभीनमालराजस्थानसांचौर

एक लाख रुपए का ईनामी अपराधी व रेंज स्तर का टॉप 10 व राजस्थान का मोस्ट वांटेड अपराधी भजनलाल विश्नोई पुनासा गिरफ्तार

अपराधी भजनलाल आले दर्जे का बदमाश जो हार्डकोर व एचएस अपराधी है

अपराधी भजनलाल के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर धाराओ में आले के करीब 20 प्रकरण दर्ज है।

पिछले लंबे समय से था फरार अपराधी, भजनलाल के विरुद्व राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, एमपी व हरीयाणा में मी प्रकरण दर्ज  हैं।

सांचौर.जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशन में सांचोर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सांचोर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी जेठुसिंह करणोत व सरवाना थाना अधिकारी सुरजभान सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसी अभियान के तहत पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 6 सालो से फरार चल रहे आरोपी भजनलाल विश्नोई निवासी पुनासा को गिरफ्तार किया गया।

Criminal carrying bounty of Rs 1 lakh and range level top 10 most wanted most wanted Bhajanlal Bishnoi Punasa of Rajasthan arrested.

गोगा का भक्त हर साल गोगा नवमी को आरोपी आता था मामाजी मन्दिर

पुलिस टीमों के द्वारा पिछले करीब 4 माह से निगरानी रखकर अलग अलग मुखबिरों द्वारा सुचना ली गई। इससे पता चला कि मोस्ट वांटेड भजनलाल जानी गोगाजी मामाजी मन्दिर खेडा हर वर्ष गोगा नवमी पर मन्दिर पर आकर प्रसादी चढाता है। जिस पर मुलजिम के आने जाने वाले रास्तो व रुकने वाले संभावित स्थानो पर पिछले चार दिनो से लगातार निगरानी रखी गई।

सांचोर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर

पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी, पीछा कर दबोचा

गुरुवार को अलग अलग पुलिस टीमों द्वारा गुप्त रूप से अपने सिपाही तैनात कर दिए गए। दिन को करीब 1 बजे के आसपास मोस्ट वांटेड भजनलाल मामाजी मन्दिर खेडा (झाब) में दर्शन करने के बाद वापिस जाते समय शक होने पर भागने की कोशिश की। जिस पर सरवाना पुलिस टीम द्वारा करीब आधा किलोमीटर लगातार पीछा करने पर आरोपी भजनलाल गाडी से उतरकर भागने की कोशिश की। लेकीन भागते समय नीचे गिरने से पैरो में चोटे आ गई। तब पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सांचौर

आरोपी के विरूद्व करीब 20 से ज्यादा मामले दर्ज

आरोपी पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर का हार्डकोर अपराधी व एचएस है। वहीं अपराधी के विरूद्ध राजस्थान, गुजरात, हरीयाणा, उत्तरप्रदेश में मी कई मामले दर्ज है।भजनलाल जानी आले दर्जे व बदमाश प्रवृति का आरोपी हैं। करीब 6 सालो से पुलिस व अन्य एजेंसियों के द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। मगर आरोपी शातिर व बदमाश प्रवृति का होने के कारण अपना हुलिया बदलकर आउट आफ राजस्थान में फरारी काट रहा था। जिसके बाद में आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस थाना सरवाना जिला सांचौर

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!