जालौरराजस्थानसांचौर

क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे को सही करने की मांग, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सांचोर.शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 68 पर एलीवेटेड पुल का काम चल रहा है। जिसके कारण हाईवें को चदरे डालकर संकडा कर दिया है, ऐसे में यहां से पूरे दिन बड़े वाहनो की आवाजाही से ट्राफिक जाम रहता है, एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाएँ घंटो तक ट्रैफिक में खड़ी रहती है।

व्यापारियों ने जिला कलेक्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

ऐसे में इस समस्या से परेशान व्यापारियों ने जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नेशनल हाइवे 68 के किनारे बने डिवाईडर को तोड़कर रास्ते को बड़ा बनाया जाए तो ट्राफिक की समस्या का काफी समाधान हो सकता है। ऐसे में व्यापारियों ने बताया कि यदि ट्राफिक समस्या और उड़ती हुई मिट्टी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दिपावली के पांच दिन पश्चात व्यापार संघ को उग्र आन्दोलन की राह अपनानी पड़ेगी। साथ ही नेशनल हाइवे 68 पर मनमोहन होस्पिटल से बी. लाल होस्पिटल टूटी हुई सड़क पर सी.सी. रोड़ (सिमेन्टेड रोड) बनाने या काम चालू होने तक  रिकारपेट करवाने की मांग की गई।

समस्त व्यापार महासंघ ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी

दरबार चौक से मजदूरों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग

व्यापारियों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि सांचौर शहर के मध्य स्थित दरबार चौक में प्रतिदिन सुबह मजदूर एकत्रित होते हैं, यहां से मजदूर विभिन्न साईडों पर मजदूरी के लिए जाते हैं। उक्त स्थल शहर के बीच-बीच स्थित हैं तथा यह भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र हैं। इस स्थल के आपस-पास मंदिर एवं स्कूले आई हुई हैं। सुबह-सुबह यहां पर लोगों की भारी भीड़ लगी रहती हैं तथा मजदूर यहां पर घंटों तक खड़े रहते हैं तथा पीक थुककर स्थल का प्रदुषित कर रहे हैं। सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा हैं। ऐसे में उक्त स्थल से मजदूरों को अन्य स्थल पर शिफ्ट करने के लिए कई बार मांग की गई।

सांचौर शहर के कहीं व्यापारी रहे मौजूद

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!