•जिला बनने के बाद अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार बड़ी-बड़ी कार्रवाईया जारी
•बरामद अफीम व एमडी की अनुमानित बाजार वैल्यू करीब 5 लाख रुपए
सांचौर जिले के चितलवाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक रहवासी मकान से 1 किलो 362 ग्राम अफीम का दूध एवं 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त सामग्री भी जप्त की गई।
पुलिस की जानकारी के अनुसार सांचौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष मादक पदार्थ की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत चितलवाना थाना अधिकारी इंद्राज सिंह एवं सांचौर जिला पुलिस स्पेशल टीम के निरीक्षक प्रभारी देवेंद्र सिंह कछवाहा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरहद सिवाड़ा में की गई कार्रवाई।
आरोपी मुकेश कुमार पुत्र मंगलाराम जाती बिश्नोई निवासी सिवाड़ा के मकान पर दबिश दी गई जिसमें कार्रवाई के दौरान मकान की तलाशी ली गई जिसमें आरोपी मुकेश कुमार के कब्जे से 1 किलो 362 ग्राम अफीम दूध एवं 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मैफ़ाड्रोन ) बुरा मत कर तस्करी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक कांटा पॉलिथीन की थैलियां मोबाइल सहित सामग्री को जप्त कर आरोपी मुकेश कुमार पुत्र मंगलाराम जाती बिश्नोई निवासी सीवाड़ा को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में सम्मिलित चितलवाना टीम
इन्द्राजसिंह निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी चितलवाना, रूपाराम हैडकानि, शकूर खां हैडकानि, चन्द्रप्रकाष कानि, पालू मकानि, किशनाराम चालक कानि
डीएसटी टीम जिला सांचौर
देवेन्द्रसिह कच्छवाहा निरीक्षक पुलिस प्रभारी डीएसटी टीम, जगराम कानि, अशोक कुमार कानि, हनुमानाराम कानि, कुलदीपसिह कानि.