कांग्रेस पार्टीजालौरदेशनरेंद्र मोदीभाजपा कार्यकर्ताभीनमालराजनीतीराजस्थानरानीवाड़ासांचौर

जिला यथावत को लेकर धरना छठे दिन भी जारी, पूर्व मंत्री बोले; अब जिला रद्द करने में सरकार को हिचकी आएगी

•जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे धरना स्थल पर आज भी पहुंचे सैकड़ो लोग

•बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन पेन डाउन की घोषणा

सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सांचौर जिला यथावत रखने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा। यह धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर दिया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे धरने में जुटे लोग

धरने के संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने भजन लाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से सांचौर जिले के अस्तित्व को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। बिश्नोई ने कहा गहलौत सरकार द्वारा जनहित में नवघोषित किए गए जिलों की पुन समीक्षा करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसके बाद सांचौर जिले को निरस्त किए जाने और इसके सीमाओं में बदलाव की बातें सामने आ रही हैं।

सांचौर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शहर में निकाली मोन रैली

सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति की आगामी रूपरेख तय

जिला बचाओ संघर्ष समिति ने धरने को लेकर एक रूप रेखा बनाई है जिसमें प्रत्येक दिन नगर पालिका के वार्ड एवं ग्राम पंचायत अलग-अलग दिन में अलग-अलग पंचायत एवं वार्ड के लोगों धरने में भाग लेंगे। आज  सोमवार को नगर परिषद वार्ड सं.1 और 2 तो वहीं ग्राम पंचायत-दांतिया, कारोला, परावा, भाटकी, दांता, सरनाऊ, नयावाड़ा, वाड़ावाडवी के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों ने धरने में भाग लिया। वहीं मंगलवार को नगर परिषद वार्ड सं. 3 और 4 तो वहीं ग्राम पंचायत-धमाणा, धानता, डावल, पांचला, नेनोल, नरसाणा, बागोड़ा के लोग भाग लेंगे। आने वाले दिनों में यह प्रत्येक दिन इस प्रकार सांचौर जिले के ग्राम पंचायत एवं वार्ड वासी धरने में भाग लेंगे।

सांचौर जिला यतावत रखने को लेकर धरना स्थल पर जूटे लोग

जिला बार एसोसिएशन ने काली पट्टी बांध कर निकाला शहर में मौन जुलूस

जिला रद्द नहीं करने की मांग को लेकर आज बार एसोसिएशन ने अपनी आवाज को और तेज करते हुए पूरे शहर में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। आप को बता दे कि बार एसोसिएशन 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल पर उतरे हुए हैं। और बैठक कर निर्णय ले रखा है कि जब तक राज्य सरकार द्वारा सांचौर जिले को यथावत रखने की आधिकारिक घोषणा नहीं की जाती, तब तक अधिवक्ता न्यायालय में स्वेच्छिक रूप से उपस्थित नहीं होंगे और अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल जारी रखेंगे।

कलाई पर काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

संसदीय कार्य मंत्री के बयान से जिले वासियों में आक्रोश

कानून एवं न्याय मंत्री, व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया द्वारा पूछे गए सांचौर जिले को लेकर में कहा कि सुखराम बिश्नोई जो अनशन कर रहे है वो न्याय संगत नहीं है. अब तक किसी को पता नहीं है की कौनसा जिला रहेगा और कौनसा नहीं रहेगा. अभी तक समीक्षा चल रही है. पहले ही यह कहना की हमारा जिला जाएगा इसका मतलब उनको डर है की उन्होंने अपने राज के दौरान मंत्री पद का नाजायज फायदा उठाकर जिला बनाया है। अब नियमों में आता है तो रहेगा नहीं तो नहीं रहेगा।

संसदीय कार्य मंत्री के बयान से जिले वासियों में आक्रोश

सांचौर जिला बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट भीमाराम चौधरी ने बताया कि सांचौर जिला हटाकर अगर जनहित के खिलाफ निर्णय लिया गया तो स्थानीय लोगों के साथ पंचायत समिति सांचौर व चितलवाना के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच संघ, नगरपरिषद सांचौर के सभापति एवं पार्षद, बार एसोसिएषन सांचौर, विभिन्न संगठन, संस्था, सहित क्षेत्र के लोग जिला कलेक्टर कार्यालय सांचौर के आगे आज छठ वें दिन धरने पर बैंठे हैं। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन सांचौर व सरकार की रहेगी।

सांचौर जिले के समर्थन में जिलेवासी

आज यह रहें क्रमिक अनशन पर

1. हिराराम देवासी, उपसभापति नगर परिषद् सांचौर
2. थानाराम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि
3. अतलुराम सारण बड़सम
4. पाबुराम दांता
5. विरधाराम पुर्व सरपंच भड़वल
6. सुरेष नैण् बालेरा
7. प्रवीण विष्नोई जिला परिषद सदस्य
8. वरिंगाराम पूर्व सरपंच सरनाऊ
9. धोलाराम डारा अध्यक्ष विष्नोई समाज रानीवाड़ा
10. भागीरथराम विष्नोई दांता
11. दिनेश एम गोदारा सरनाऊ
12. पपुराम मालानी सरनाऊ
13. हिरालाल विष्नोई समाज अध्यक्ष
14. सुजानाराम खिलेरी सरनाऊ
15. श्रवण कुमार गोदारा सरनाऊ
16. बलवन्त गोदारा सरनाऊ
17. नरेष खिलेरी सरनाऊ
18. पुनमाराम डारा सरनाऊ
19. बुधाराम गोदारा सरनाऊ
20. अषोककुमार गोदारा सरनाऊ
21. षंकरलाल विष्नोई सरनाऊ
22. विकास गोदारा सरनाऊ
23. मांगीलाल विष्नोई सरनाऊ
24. मनोज कुमार डारा सरनाऊ
25. घमाराम साहु सरनाऊ
26. श्रीराम खिलेरी सरनाऊ
27. सोनाराम विष्नोई सरनाऊ
28. अषोककुमार व्यास बालेरा 
29. पुनमाराम सेवानिवृत पुलिस उपअधीक्षक
30. पुर्ण सिंह पूर्व सरपंच परावा
31. मगाराम पूर्व थानेदार
32. बीरबल पूनीया पाशर््द न.प. सांचौर
33. भंवराराम मेघवाल पार्शद प्रतिनिधि न.प.सांचौर
34. चन्दनसिंह  राजपुत विरोल
35. प्रेमाराम डारा
36. मसरूराम देवासी
37. तेजाराम विष्नोई
38. बलवन्ताराम तेतरवाल सरनाऊ
39. धोलाराम डारा सरनाऊ
40. भगवानाराम धमाणा गोलिया
41. षंकराराम सरनाऊ
42. भावेष कुमार वार्ड नं. 1 सांचौर
43. चिमनाराम जाट वार्ड नं. 1 सांचौर
44. सोहनलाल जाट वार्ड नं. 1 सांचौर
45. रामचन्द्र लुहार वार्ड नं. 1 सांचौर
46. दिनेश कुमार लुहार वार्ड नं. 1 सांचौर
47. मोहनलाल दांता
48. जबराराम मेघवाल दांता
49. सेधाराम मेघवाल दांता
50. रमेष मेघवाल पाश्द न.प. सांचौर
51. हकमाराम माली अगड़ावा
52. भागीरथराम खियाणी चितलवाना
53. चन्द्राराम गर्ग परावा
54. भंमराराम परावा
55. लादुराम परावा
56. रामकिषन विष्नोई परावा
57. जयकिषन विष्नोई परावा
58. केसाराम परावा
59. घेवर मेघवाल परावा
60. भीमराम सोनी परावा
61. भारमलराम परावा
62. जसाराम सुथार डावल
63. किषनाराम विष्नोई रतनपुरा
64. मांगीलाल चौधरी दांता
65. बिरबल विष्नोई बिजरोल खेड़ा
66. बाबुलाल विष्नोई मिठीबेरी
67. हरदानाराम सारण जानवी
68. भागीरथराम लाल जानवी
69. पाबुराम सारण परावा
70. ईषराराम भादु हेमागुड़ा
71. पुनमाराम सारण परावा
72. दिनेषकुमार सारण परावा
73. बाबुलाल सारण परावा
74. बाबुलाल मांजु तेतरोल
75. संगीता मांजु तेतरोल
76. सुखराम विष्नोई अरणाय
77. गुमानाराम कुराड़ा अरणाय
78. ईषराराम विष्नोई पूर्व संरपच दांता
79. अमलुराम विष्नोई पूर्व सरपंच दांता
80. किषनलाल दांता
81. रामलाल मांजु दांता
82. महिपाल मांजु दांता
83. बाबुलाल दांता
84. अषोककुमार विष्नोइ्र दांता
85. षंकरलाल देवासी सरनाऊ
86. ईषराराम विष्नोई पूर्व सरपंच परावा
87. विरधसिंह राजपुत सिवाड़ा
88. गोस्वामी समाज सेवा संस्थान माखुुपुरा सांचौर
89. अनिलकुमार जाणी वरणवा

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!