सांचौर । सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए 15,000 रुपये के ईनामी अपराधी मनोहरलाल को गिरफ्तार किया। मनोहरलाल, जो पिछले 7 वर्षों से फरार था, पुलिस थाना जसवंतपुरा में दर्ज मामलें में वांछित था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत मामलें दर्ज थे।

जिसके बाद में पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनु और सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ ने सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक देवेन्द्रसिंह कच्छवाह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर सूचना के आधार पर अपराधी को सांचौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मनोहरलाल को गिरफ्तार कर पुलिस थाना जसवंतपुरा को अग्रिम अनुसंधान के लिए सौंप दिया गया है।