सांचोर के हेमंत सुथार का SGFI क्रिकेट में चयन
•School Games Federation of India में हुआ चयन
सांचौर.जिले के डेडवा गांव के हेमंत पुत्र रमेश सुथार का चयन क्रिकेट 17 वर्ष बालक वर्ग के SGFI के लिए हुआ हैं । हेमंत ने 53वी केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में अहमदाबाद संभाग का प्रतिनिधित्व किया। इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में देश भर से 25 संभाग की टीमों ने हिस्सा लिया। हेमंत के कोच रमेश सुथार ने बताया कि लखनऊ मे 1 से 6 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में हेमंत ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 8 विकेट लिए और 183 रन बनाए। हेमंत अब दिसंबर माह में आयोजित होने वाली SGFI क्रिकेट प्रतियोगिता मे केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।
हेमंत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अहमदाबाद में अद्ययनरत हैं तथा हेमंत के पिता रमेश सुथार केंद्रीय विद्यालय गांधीनगर में शिक्षक तथा बीसीसीआई में A लेवल सर्टिफाइड क्रिकेट कोच है। विद्यालय के प्राचार्य विवेक यादव ने बताया कि हेमंत बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी के साथ साथ पढ़ने में भी बहुत प्रतिभावान हैं। जिसने पिछले वर्ष सीबीएसई 10 बोर्ड परीक्षा में भी 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। हेमंत ने संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन किया था।
हेमंत कुमार के पिता रमेश कुमार सुथार भी स्कूली दिनों में सांचौर क्षेत्र के बहुत ही बड़े खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपने मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सिखाई है।