मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने किया शिलान्यास, बोले: तालाब का संरक्षण हम सबकी साझा जिम्मेदारी, सुन्देलाव तालाब बनेगा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र, सौन्दर्यकरण कार्यों का हुआ भव्य शुभारंभ।
Jalore News; जालोर शहर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व से जुड़े सुन्देलाव तालाब के सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों का शुभारंभ मंगलवार को भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। अमृत 2.0 योजना के तहत करीब 1.96 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने किया।

इस मौके पर गर्ग ने कहा कि, “सुन्देलाव तालाब न केवल एक जल स्रोत है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। इसका संरक्षण और सौन्दर्यकरण हम सभी की जिम्मेदारी है। तालाब को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने में जनभागीदारी आवश्यक है।”

गर्ग ने यह भी बताया कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तालाब पर घाटों का निर्माण, सड़कों का सुदृढ़ीकरण और बगीचों का विकास किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने जालोर शहर के सीवरेज सिस्टम को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज कार्य कराए जाएंगे, जिससे तालाब में गंदे पानी की आवक पर पूरी तरह रोक लगेगी। कार्यक्रम में आमजन से तालाब के विकास हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम का संचालन ललित ठाकुर ने किया।

उपस्थित रहे ये जनप्रतिनिधि व अधिकारी : इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, नगर परिषद अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, रवि सोलंकी, प्रेमाराम देवासी, प्रकाश छाजेड़, अम्बालाल व्यास, हीराराम देवासी, गजेन्द्र सिसोदिया, अमन देवेन्द्र मेहता, सुरेश सुन्देशा, दिनेश महावर, सुरेश सोलंकी, मुकेश राजपुरोहित, सुरेश जैन, दिलीप सोलंकी, दिनेश बारोट, भागीरथ गर्ग, रतन सुथार, राजेन्द्र टांक, महेश भट्ट, नाथू सोलंकी सहित कई गणमान्य नागरिक व शहरवासी मौजूद रहे।