सांचौर में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, ₹3.45 लाख के साथ आरोपी गिरफ्तार, डोडा पोस्त चुरा के साथ सांचौर पुलिस की छापेमारी, एनडीपीएस एक्ट में पुलिस की सख्ती, नशीला पदार्थ जब्त, चोपनियावास में किराए के मकान से मादक पदार्थों का भंडाफोड़।
Sanchore News: पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और थाना अधिकारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में सांचौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक किराए के मकान से 1.660 किलोग्राम डोडा पोस्त चुरा, मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से अर्जित ₹3,45,995 नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और दो मोबाइल फोन जब्त किए।

यह कार्रवाई चोपनियावास, सांचौर स्थित एक मकान पर मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। पुलिस टीम में तगाराम सउनि, जादाराम हैड कांस्टेबल, बाबूलाल, मांगाराम, हडमानाराम व महेश कुमार सहित अन्य जाब्ता शामिल था।

छापेमारी के दौरान आरोपी लालाराम पुत्र गुलाराम जाट निवासी भीमगुड़ा, हाल चोपनियावास सांचौर के कब्जे से बरामद सामग्री पाई गई। आरोपी की तलाशी में प्लास्टिक की थैली में रखा डोडा पोस्त चुरा मिला, जिसकी पुष्टि उसने स्वयं की। साथ ही, अलमारी से नकदी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच निरीक्षक अरुण कुमार को सौंपी गई है।